फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि संसाधनों की कमी की वजह से गज़ा के अस्पतालों को बंद करना पड़ सकता है. संयुक्त राष्ट्र ने गज़ा के हालात पर गंभीर चिंता जताई है. सालों की इसराइली घेरेबंदी की वजह से गज़ा की स्वास्थ्य सेवाएं पहले से ही चरमराई हुई हैं. कई फलस्तीनी गुटों की आपसी खींचतान की वजह से भी वहां मुश्किलें बढ़ रही हैं. पिछले साल से जारी विरोध प्रदर्शनों और इसराइली सैनिकों के साथ झड़पों के कारण गज़ा के अस्पताल घायलों से भरे पड़े हैं. बीबीसी संवाददाता मिशाल हुसैन की रिपोर्ट.
0 Comments